दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का जम्मू में उद्घाटन - DRDOs 500 bed

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन किया.

डीआरडीओ
डीआरडीओ

By

Published : May 29, 2021, 6:28 PM IST

जम्मू :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का शनिवार को उद्घाटन किया. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचनाओं में सुधार के मकसद से यह अस्पताल तैयार किया गया है.


कोविड-19 अस्पताल ये हाेंगी सुविधाएं

भगवती नगर सेंटर में कुल 500 बिस्तरों में से 125 गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) के बिस्तर होंगे जबकि अन्य 24 घंटे उपलब्ध ऑक्सीजन सुविधा से लैस कोविड-19 के बिस्तर होंगे. अस्पताल में वेंटिलेटर, मॉनीटर, दवाखाना, नैदानिक जांच सुविधाएं, एक्स-रे और सीटी स्कैन मशीनें होंगी.

केंद्र का जताया आभार

उपराज्यपाल ने अस्पताल के उद्घाटन के बाद कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू-कश्मीर को हर तरह की मदद देने के लिए आभारी हूं.'

वैश्विक महामारी और भविष्य की चुनौतियों के प्रबंधन पर सिन्हा ने कहा कि प्रभावी प्रणालियों के साथ डीआरडीओ अस्पताल वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार के प्रयासों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

सिन्हा ने कहा, 'डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी और उनकी टीम का इस जरूरी उपकरणों से लैस चिकित्सा केंद्र को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करने को लेकर बधाई देता हूं.'

तीन से चार दिन में पूरी तरह संचालित

उन्होंने कहा कि जम्मू और संभाग के अन्य इलाकों में स्वास्थ्य अवसंरचनाएं स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं. अस्पताल के बारे में उन्हाेंने विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें :प्रशासनिक परिषद ने जम्मू-कश्मीर में उच्च न्यायालय में आईटी पदों के सृजन को मंजूरी दी

इस संबंध में उपराज्यपाल ने कहा, 'सभी सुविधाओं के परीक्षण के बाद यह अस्पताल भी तीन से चार दिन में पूरी तरह काम करने लगेगा.'
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details