पुणे: डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर जासूसी मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. इस दौरान कई नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार एटीएस जांच में पाया गया कि कुरूलकर एक पाकिस्तानी लड़की के साथ विदेश गया और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखा. उसके ई-मेल की पड़ताल में यह बात सामने आई है.
इतना ही नहीं, जांच में सामने आया है कि उसने विदेशी डांस बार में युवती के साथ मस्ती की. पुणे में रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) के निदेशक प्रदीप कुरुलकर को एटीएस ने हनीट्रैप में फंसने के बाद पाकिस्तान को जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुरूलकर की गिरफ्तारी के बाद नौ तारीख तक उसे एटीएस की हिरासत में रखा गया था.
उसे पुणे के शिवाजी नगर की एक अदालत में पेश किया गया. उसे 15 तारीख तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है. जब पाकिस्तान से आने वाले मेल चेक किए जाते हैं तो चौंकाने वाली बातें सामने आती हैं. कुरुलकर ने सरकारी पासपोर्ट पर छह देशों का दौरा किया है. पता चला है कि उसने इस दौरे के दौरान युवती के साथ भारत पाकिस्तान का मैच देखा था. सूत्र ने कहा कि अब जांच एजेंसी भारत-पाक क्रिकेट मैचों की रिकॉर्डिंग भी जांच कर रही है.