दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kurulkar Espionage case: नया खुलासा, जासूसी मामले में गिरफ्तार डीआरडीओ वैज्ञानिक डांस बार में पाक लड़कियों से मिले

डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर जासूसी मामले में कई अहम जानकारी सामने आई है. कुरुलकर पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने के गंभीर आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र एटीएस मामले की जांच में जुटी है.

DRDO scientist Pradeep Kurulkar Espionage case New revelation
डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरूलकर जासूसी मामले में नया खुलासा

By

Published : May 14, 2023, 2:12 PM IST

पुणे: डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर जासूसी मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. इस दौरान कई नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों के अनुसार एटीएस जांच में पाया गया कि कुरूलकर एक पाकिस्तानी लड़की के साथ विदेश गया और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखा. उसके ई-मेल की पड़ताल में यह बात सामने आई है.

इतना ही नहीं, जांच में सामने आया है कि उसने विदेशी डांस बार में युवती के साथ मस्ती की. पुणे में रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) के निदेशक प्रदीप कुरुलकर को एटीएस ने हनीट्रैप में फंसने के बाद पाकिस्तान को जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुरूलकर की गिरफ्तारी के बाद नौ तारीख तक उसे एटीएस की हिरासत में रखा गया था.

उसे पुणे के शिवाजी नगर की एक अदालत में पेश किया गया. उसे 15 तारीख तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया गया है. जब पाकिस्तान से आने वाले मेल चेक किए जाते हैं तो चौंकाने वाली बातें सामने आती हैं. कुरुलकर ने सरकारी पासपोर्ट पर छह देशों का दौरा किया है. पता चला है कि उसने इस दौरे के दौरान युवती के साथ भारत पाकिस्तान का मैच देखा था. सूत्र ने कहा कि अब जांच एजेंसी भारत-पाक क्रिकेट मैचों की रिकॉर्डिंग भी जांच कर रही है.

जब जांच एजेंसी ने कुरूलकर के मेल की जांच की तो ई-मेल में क्रिकेट मैच और खेल के बारे में पांच पंक्तियां थीं. अपना मैच खेलने के बाद हम डांस बार जाएंगे और मस्ती करेंगे, ऐसा उस मैसेज में लिखा हुआ था. इस संबंध में आगे की जांच एटीएस द्वारा की जा रही है. हनीट्रैप में कुरुलकर सिर्फ व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर ही संवाद नहीं कर रहे थे. कुरुलकर ई-मेल के जरिए भी पाकिस्तानी खुफिया विभाग के संपर्क में थे.

ये भी पढ़ें- DRDO Espionage Case : फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा- ईमेल के जरिए पाकिस्तान के खुफिया विभाग के संपर्क में था कुरुलकर

फोरेंसिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. ई-मेल पर हुई बातचीत भी सामने आई है. नौ तारीख को हुई सुनवाई में एटीएस की ओर से कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. प्रदीप ने डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में कुछ महिलाओं से मुलाकात की. किन महिलाओं से मुलाकात की इसका पता नहीं चल पाया है. साथ ही वह उन महिलाओं से क्यों मिला इसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसके पीछे असल वजह क्या है इसकी भी जांच एटीएस कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि कुरुलकर ने सरकारी पासपोर्ट का भी इस्तेमाल किया है और उसकी जानकारी भी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details