नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अपने कर्मियों को सख्त सलाह जारी की है कि वे अज्ञात नंबरों से आई कॉल न उठाएं (DRDO issues strong advisory). साथ ही उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी बचने के लिए कहा गया है. ऐसा एक वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को दुश्मन के जासूसों को कथित रूप से संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद किया गया है.
डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया, 'हम साइबर अनुशासन बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी करते रहे हैं और एक्सपर्ट्स के लेक्चर आयोजित करते रहे हैं लेकिन यह घटना हो गई.'
उन्होंने कहा कि 'वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की गिरफ्तारी के बाद हमने अपने सभी कर्मियों को साइबर अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है जैसे अज्ञात नंबरों या विदेशी नंबरों से कॉल नहीं लेना.'
अधिकारियों ने कहा कि कर्मियों को सोशल मीडिया पर उपस्थिति से बचने के लिए भी कहा गया है क्योंकि इससे अजनबियों के साथ जुड़ाव हो सकता है और कोई भी इस तरह के दुश्मन खुफिया गुर्गों का शिकार हो सकता है.
डीआरडीओ के प्रमुख डॉ. समीर वी कामत (DRDO chief Dr Samir V Kamat) ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और सहानुभूति व्यक्त की है कि रक्षा अनुसंधान एजेंसी में सभी को इंटरनेट का उपयोग करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए.