दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ, भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का किया सफल परीक्षण - Anti Tank Guided Missile

भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में मंगलवार को किया. इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना और अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई दी है.

Successfully test-fired indigenously built tank destroyer missile
स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

By

Published : Jun 29, 2022, 8:13 AM IST

नई दिल्ली : भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में मंगलवार को किया गया. जिसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल को दागा गया था. जिसने पूरी सटीकता के साथ प्रहार किया और न्यूनतम दूरी लक्ष्य को आसानी से भेद दिया.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण डीआरडीओ और भारतीय सेना ने मिलकर महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में किया.बताया जा रहा है कि इस परीक्षण में एटीजीएम ने बेहद ही सटीकता के साथ अपने निशाने को भेदने में सफलता पाई और खत्म कर दिया. जानकारी के अनुसार टेलीमेट्री सिस्टम ने एंटी टैंक मिसाइल के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने में अपना योगदान दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए सेना और अनुसंधान एवं विकास संगठन को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिए एक मील का पत्थर है, और इससे सेना की ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसलिए इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें - भारत ने सफलतापूर्वक किया VL-SRSAM मिसाइल का परीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details