नई दिल्ली : भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में मंगलवार को किया गया. जिसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से स्वदेश निर्मित एंटी टैंक मिसाइल को दागा गया था. जिसने पूरी सटीकता के साथ प्रहार किया और न्यूनतम दूरी लक्ष्य को आसानी से भेद दिया.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह परीक्षण डीआरडीओ और भारतीय सेना ने मिलकर महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में किया.बताया जा रहा है कि इस परीक्षण में एटीजीएम ने बेहद ही सटीकता के साथ अपने निशाने को भेदने में सफलता पाई और खत्म कर दिया. जानकारी के अनुसार टेलीमेट्री सिस्टम ने एंटी टैंक मिसाइल के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को रिकॉर्ड करने में अपना योगदान दिया.