नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना ने स्वदेश में विकसित स्मार्ट 'एंटी-एयरफील्ड' हथियार के राजस्थान के जैसलमेर में संयुक्त रूप से दो सफल परीक्षण किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उपग्रह नौवहन और 'इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर' पर आधारित दो अलग-अलग संस्करणों (हथियार के) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि इस वर्ग के बम का 'इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल' आधारित परीक्षण देश में पहली बार किया गया है.
यह भी पढ़ें-आखिरकार कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए WHO से मिली मंजूरी