भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा, (जो डीआरडीओ जासूसी मामले की जांच कर रही है) ने संवेदनशील मामले में एक अन्य महिला और मुंबई लिंक की संलिप्तता का पता लगाया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले, अपराध शाखा ने ओडिशा के बालासोर जिले में डीआरडीओ के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) में जासूसी मामले में एक महिला ऑपरेटिव की संलिप्तता पाई थी, जिसके पाकिस्तान से होने का संदेह था.
अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) संजीव पांडा ने कहा कि एक अन्य महिला कार्यकर्ता चांदीपुर आईटीआर के गिरफ्तार पांच आईटीआर कर्मचारियों में से एक के संपर्क में थी और पैसे के लेन-देन का भी पता चला है.
पांडा ने कहा कि महिला एक आरोपी के संपर्क में आई थी, जो खुद को उसके क्षेत्र की मूल निवासी बताया और वर्तमान में दुबई में काम कर रही है.
एडीजी ने कहा, आरोपी से संपर्क स्थापित करने के बाद महिला ने वापस करने का वादा कर 40 हजार रुपये उधार लिए थे. आरोपी ने 18 अप्रैल, 2021 को मुंबई में दो अलग-अलग बैंक खातों में दो किस्तों में 40,000 रुपये हस्तांतरित किए.