जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पिछले एक सप्ताह से शहर के ऊपर मंडरा रहा विशालकाय ड्रोन रविवार शाम एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर गिर गया. ड्रोन को हाल ही में बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए लाया गया था और लगातार तीन-चार दिनों से शहर में इसका ट्रायल चल रहा था, लेकिन सेफ लैंडिंग न होने की वजह से शाम को ड्रोन एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया.
बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक ड्रोन को एक सप्ताह पहले ही डीआरडीओ ने विदेश से मंगाया था. नक्सल प्रभावित इलाकों में ड्रोन की तैनाती से पहले इसका ट्रायल लिया जा रहा था. लेकिन इससे पहले ही यह क्रैश हो गया. ड्रोन को तीन से चार इंजीनियर ऑपरेट कर रहे थे.
एंटी नक्सल ऑपरेशन में होना था ड्रोन का उपयोग
विशेषकर नक्सल अभियान के चलते डीआरडीओ ने इस विशाल ड्रोन को छत्तीसगढ़ मंगवाया था. उपयोग के पूर्व इसका ट्रायल लिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से यह ड्रोन सेफ लैंडिंग नहीं कर पाया. हाटकचोरा के करीब नेशनल हाइवे में एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया.