दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ ने कम वजन की बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की - डॉ. जी सतीश रेड्डी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय सेना के लिए कम वजन की बुलेटप्रूट जैकेट विकसित किया है. जिसका वजह महज नौ किलोग्राम है. डीआरडीओ के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

डीआरडीओ
डीआरडीओ

By

Published : Apr 1, 2021, 6:16 PM IST

बेंगलुरु: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि कानपुर स्थित उसकी प्रयोगशाला रक्षा सामग्री एवं भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई) ने कम वजन की बुलेटप्रूट जैकेट विकसित की है, जिसका भार केवल नौ किलोग्राम है.

इसने कहा कि यह जैकेट भारतीय सेना की गुणवतता संबंधी जरूरतें पूरी करने में मदद करेगी.

डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल’ (एफएचएपी) जैकेट का चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला में (टीबीआरएल) में परीक्षण किया गया और भारतीय मानक ब्यूरो संबंधी मानक प्राप्त कर लिए गए.

डीआरडीओ के अनुसार इस महत्वपूर्ण विकास की अहमियत इस तथ्य में है कि जैकेट के वजन में प्रत्येक ग्राम की कमी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें वजन से राहत प्रदान करती है.

इसने कहा कि प्रौद्योगिकी के जरिए मध्यम आकार की बुलेटप्रूफ जैकेट का वजन 10.4 किलोग्राम से नौ किलोग्राम कर दिया गया है.

इस उद्देश्य के लिए प्रयोगशाला में विशिष्ट सामग्री और प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों को राहत प्रदान करने के लिए कम वजन की बुलेटप्रूफ जैकेट का विकास किए जाने पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और संबंधित उद्योग को बधाई दी.

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी इस बुलेटप्रूफ जैकेट के विकास पर डीएमएसआरडीई की टीम को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details