दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट - वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स

मंत्रालय ने कहा कि डिपकोवैन किट 97 प्रतिशत उच्च संवेदनशीलता तथा 99 प्रतिशत विनिर्दिष्टता के साथ तथा सार्स-कोव-2 वायरस के स्पाइक और न्यूक्लियोकैप्सिड-दोनों प्रोटीन का पता लगा सकती है. इसने कहा कि किट का विकास वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया है.

indigenous covid 19 antibody detection kit
कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

By

Published : May 22, 2021, 10:14 AM IST

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड 19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली एक किट विकसित की है जिससे 75 मिनट में परिणाम मिल जाता है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस किट का नाम 'डिपकोवैन' है और इससे परिणाम मिलने में केवल 75 मिनट का समय लगता है. इसने कहा कि किट की समापन अवधि 18 महीने की है.

मंत्रालय ने कहा कि डिपकोवैन किट 97 प्रतिशत उच्च संवेदनशीलता तथा 99 प्रतिशत विनिर्दिष्टता के साथ तथा सार्स-कोव-2 वायरस के स्पाइक और न्यूक्लियोकैप्सिड-दोनों प्रोटीन का पता लगा सकती है. इसने कहा कि किट का विकास वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर किया गया है.

पढ़ें:24 घंटे में 2.57 लाख नए केस, 4,194 मौत, जानें राज्यों का हाल

मंत्रालय ने कहा कि वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स जून के प्रथम सप्ताह में उत्पाद को वाणिज्यिक रूप से लाएगी. इसने कहा कि किट की कीमत लगभग 75 रुपये हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details