रायपुर:राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं. सुबह 9 बजे मुर्मू रायपुर पहुंचेंगी. रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसमें प्रदेश पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. रायपुर में वे सबसे पहले रानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी. इसके बाद वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल में प्रदेश पदाधिकारियों, विधायक दल, सांसदों और मोर्चा समूह की बैठक में शामिल होंगी. (Draupadi Murmu visit to Chhattisgarh today )
द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गुरुवार को बताया " शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ आ रही है. रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. यहां वे सांसदों और विधायकों की बैठक में शामिल होंगी. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है. लिहाजा बैठक में वे समर्थन मांगेगी. "
केंद्रीय मंत्री ने भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस बात की अपील की
राष्ट्रपति बनने वाली पहली आदिवासी महिला हो सकती है मुर्मू:विपक्षी दलों ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है. मुर्मू, झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. अगर वह चुनाव जीत जाती हैं, तो राष्ट्रपति बनने वाली वह पहली आदिवासी महिला होंगी.
द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में पॉलिटिक्स हुई तेज
गुरुवार को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक और सांसदों की बैठक बुलाई गई. बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी विधायक और सांसद शामिल रहे. बैठक में शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के रायपुर आगमन के साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा कर रणनीति बनाई गई.
कौशिक ने बताया " 18 जुलाई से ही पार्लियामेंट सत्र भी शुरू होने वाला है. छत्तीसगढ़ के मुद्दों को दिल्ली में उठाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई. 20 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू होने जा रहा है. भ्रष्टाचार, खाद की कमी, कानून व्यवस्था, हाथी और मानव द्वंद, अनाचार की घटना, चाकूबाजी के विषयों को विधानसभा में किस तरह उठाना है इस पर चर्चा की गई.