दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर

केंद्र सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती की है. इसमें सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ योजना, नेशनल सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी शामिल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 31, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली :छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को सरकार ने झटका देते हुए बुधवार को इन बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन योजनाओं पर 1.10 फीसदी तक ब्याज दर कम कर दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू होंगी.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड या पीपीएफ (PPF) के जरिए निवेश करने पर सरकार की तरफ से मिलने वाली ब्याज दर में 70 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है. अभी तक इस पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा था, जो कि अब घटा कर 6.4 फीसदी कर दिया गया है.

इसके अलावा सरकार ने पांच साल की नेशनल सेविंग स्कीम (NSC) पर मिलने वाली ब्याज दर में भी 90 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी है, NSC पर 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता था, वहीं अब इस पर ब्याज दर 5.9 फीसदी रह गई हैं.

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन

इतना ही नहीं सरकार द्वारा बालिका शिक्षा और शादी के लिए लाई गई सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाली ब्याज दर भी कम कर दी गई है. सुकन्या समृद्धि योजना में 70 बेसिस प्वांइट की कटौती हुई है. इसके साथ ही जहां इस योजना में पहले 7.6 फीसदी ब्याज मिलता था. वहीं अब इस पर 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा.

ब्याज दर

इसी तरह किसान विकास पत्र (KVP) जिसकी मैच्यूरिटी अवधि 10 साल और चार महीने (124 महीने) थी, अब ग्यारह और डेढ़ साल (138 महीने) में मैच्यूर हो जाएगी, जिससे इस योजना के तहत ब्याज दर 6.9% से 6.2% फीसदी रह जाएगी. इसमें 70 बेसिस प्वाइंट की कमी हो जाएगी.

मासिक आय खातों पर ब्याज दर घटकर 6.6% से 5.7% कर दी गई है. इसमें 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है. इस योजना के तहत, ब्याज का भुगतान जमाकर्ता के खाते में हर महीने किया जाता है.

पढ़ें- पैन नंबर से आधार को लिंक कराने की तारीख बढ़ी, नई डेडलाइन 30 जून

सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहले तीन महीनों के लिए जमा बचत पर ब्याज दर को 4% से घटाकर 3.5% कर दिया है.

एक साल वाले टाइम डिपॉजिट में पहले 5.5 फीसदी का ब्याज मिलता था, जिसे घटा कर अब 4.4 फीसदी कर दिया गया है. इसका मतलब है कि इसमें 1.10 फीसदी की कमी की गई है.

इसके अलावा दो साल वाले टाइम डिपॉजिट में अब 5.5 फीसदी के बजाए 5.0 फीसदी, तीन साल वाले टाइम डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी के बजाए 5.1 फीसदी, पांच साल वाले टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी की जगह 5.8 फीसदी और पांच साल वाले रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर अब 5.8 फीसदी के बजाए 5.3 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

बता दें कि सरकार ने बचत सामान्य नियम, 2018 के तहत इन बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को अधिसूचना जारी की है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details