नई दिल्ली : मुंबई में इंडिया के घटक दलों की बैठक के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. जो भी हुआ, वह किसी 'ड्रामे' से कम नहीं था. और यह सब हुआ वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की मौजूदगी की वजह से.
दरअसल, सिब्बल की मौजूदगी से कांग्रेस असहज हो गई, क्योंकि सिब्बल को समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में भेजा है, इसलिए वह नहीं चाहती है कि सिब्बल को बहुत अधिक 'भाव' दिया जाए. सिब्बल ने कई मौकों पर कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं.
क्या हुआ - मुंबई के ग्रैंड होटल हयात में इंडिया के घटक दलों की बैठक हो रही थी. इस दौरान होटल लॉबी में अचानक ही हलचल बढ़ गई. कांग्रेस नेताओं ने देखा कि लॉबी में कपिल सिब्बल मौजूद थे. यह देखकर कांग्रेस नेता 'शॉक्ड' हो गए. तब किसी ने बताया कि इनका तो आमंत्रित अथितियों की सूची में नाम ही शामिल नहीं है, फिर ये कैसे यहां पर पहुंच गए. सिब्बल बिना किसी की परवाह किए आगे बढ़ गए. वहां पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल से बात नहीं की.