चेन्नई :तमिलनाडु की एक अदालत ने चेन्नई के न्यूरोलॉजिस्ट सुब्बैया की हत्या मामले में सात दोषियों को मौत की सजा और दो अन्य को दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोषियों ने सितंबर, 2013 में डॉ. सुब्बैया की हत्या की थी.
डॉ. सुब्बैया की दिनदहाड़े निर्मम हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराध को सुलझाने में मदद मिली.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर जेम्स सतीश कुमार समेत नौ लोगों की गिरफ्तार किया था. जबकि मुख्य आरोपी बी विलियम्स ने अगस्त 2018 में सरेंडर कर दिया था, जो सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुका है.
पुलिस जांच में पता चला कि 15 करोड़ रुपये संपत्ति विवाद को लेकर डॉ. सुब्बैया की हत्या की गई थी, क्योंकि वह संपत्ति को लेकर कानूनी लड़ाई जीत गए थे.