दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ एसएन सुब्बाराव पंचतत्व में विलीन, राजस्थान सीएम समेत कई हस्तियों ने दी अंतिम विदाई

गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव का मध्य प्रदेश स्थित मुरैना के गांधी आश्रम में अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के कई कांग्रेस विधायक उपस्थित थे.

डॉ एसएन सुब्बाराव
डॉ एसएन सुब्बाराव

By

Published : Oct 28, 2021, 7:14 PM IST

मुरैना :विश्व में गांधीवादी विचारधारा की अलख जगाने वाली डॉ. एसएन सुब्बाराव पंचतत्व में विलीन हो गए. मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थित गांधी आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए. अशोक गहलोत ने शोकसभा में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. डॉ. सुब्बाराव को अंतिम विदाई देने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह, जीतू पटवारी, लाखन सिंह सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे.

एमपी सरकार के मंत्री रहे नदारद

इस दौरान हैरान करने वाली बात यह थी कि गांधीवादी डॉ सुब्बाराव के अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ. डॉ. सुब्बाराव को अंतिम विदाई देने न तो स्थानीय सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पहुंचे और न ही अंचल के बड़े नेता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आए. हालांकि, डॉ. सुब्बाराव के विचारों को मानने वाले उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे.

पंचतत्व में विलीन हुए 'शांतिदूत' एसएन सुब्बाराव

पढ़ें :स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. सुब्बाराव से खास बातचीत

हाफ पैंट और खादी की शर्ट थी पहचान उनकी
पूरे देश-दुनिया में प्रख्यात गांधीवादी विचारधारा को अपने जीवन में उतारने वाली डॉ. सुब्बाराव की पहचान हाफ पैंट और खादी की शर्ट थी. डॉ सुब्बाराव विश्व में गांधीवादी विचारधारा का प्रचार करते थे. यही वजह है कि जब भी वह देश के बाहर जाते थे, तब भी हाफ पैंट और खादी की शर्ट ही पहनते थे. लोग उन्हें 'भाई जी' के नाम से जानते थे. उन्होंने अपने जीवन में गांधीवादी के अलावा किसी को महत्व नहीं दिया है.

चंबल के थे 'शांतिदूत'
गांधीवादी विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने 1970 में गांधी सेवा आश्रम की स्थापना की. स्थापना के महज दो वर्ष बाद ही 1972 में चंबल के बीहड़ों की बागी समस्या के निदान में सामूहिक आत्मसमर्पण जैसा इतिहास उन्होंने रच दिया. डॉ. सुब्बाराव ने 14 अप्रैल 1972 को 672 से अधिक डकैतों का सरेंडर कराया और निरंतर डकैतों को गांधीवादी विचारधारा पर प्रेरित करने के लिए उनसे संपर्क करते रहे.

यही वजह है कि मुरैना के जौरा में स्थित गांधी सेवा आश्रम में चंबल अंचल के कुख्यात डकैतों ने हथियार डाले थे. चंबल में शांति स्थापना के साथ ही उन्होंने युवाओं में श्रम संस्कार जगाने के लिए युवा शिविरों का आयोजन कर विकास के नए आयाम स्थापित किए. दक्षिण भारत में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने देश और दुनिया में अपना परिचय हमेशा चंबल के बेटे के रूप में दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details