नई दिल्ली:डॉ. राजीव बहल को शुक्रवार को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. बहल वर्तमान में जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में मातृ, नवजात शिशु पर शोध प्रमुख एवं किशोर स्वास्थ्य सह-नवजात इकाई के प्रमुख हैं.
डॉ. राजीव बहल आईसीएमआर के महानिदेशक नियुक्त
डॉ. राजीव बहल वर्तमान में जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में मातृ, नवजात शिशु पर शोध प्रमुख एवं किशोर स्वास्थ्य सह-नवजात इकाई के प्रमुख हैं.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डॉ. राजीव बहल को आईसीएमआर के महानिदेशक-सह-स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के पद पर तीन साल की अवधि के लिए पदभार ग्रहण करने की तारीख से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
बहल से पूर्व डॉ. बलराम भार्गव का आईसीएमआर के महानिदेशक और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में विस्तारित कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया. भार्गव को इस पद पर 16 अप्रैल 2018 को चार साल के लिए नियुक्त किया गया था.