नई दिल्ली:चीन-अमेरिका और जापान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी अलर्ट जारी है, इस दौरान COVID कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि यहां वायरस है लेकिन देश में इसकी तीव्रता नहीं घूम रही (Dr NK Arora Reaction On Covid19) है. उन्होंने कहा कि जीनोमिक निगरानी बढ़ा दी गई है और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. हमने जो कुछ पाया है, इसका मतलब यह नहीं है कि हमें कोई नया वेरिएंट मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सप्ताह में कोई नया वेरिएंट या बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है. यहां तक कि सीवेज का नमूना भी लिया गया है. भारत में जो ऑमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant in India) दिख रहा हैं. उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में देखा जा सकता है. डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि इस बार घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. अभी तक COVID वेरिएंट पैर जमाने या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन पाए हैं.
"इस बार घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है. अभी तक COVID वेरिएंट पैर जमाने या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन पाए हैं ":-डॉ. एन.के. अरोड़ा, चेयरमैन, कोविड वर्किंग ग्रुप