अहमदाबाद : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अगले अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी (Dr Manoj Soni UPSC Chairman) होंगे. उन्हें 5 अप्रैल 2022 को यूपीएससी चेयरमैन नियुक्त किया गया. सोनी प्रदीप कुमार जोशी की जगह लेंगे. डॉ मनोज सोनी दो विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की नीदरलैंड यात्रा पूरी होने के बाद मनोज सोनी की नियुक्ति की जाएगी. डॉ. मनोज का कार्यकाल 27 जून, 2023 को समाप्त होगा. बता दें कि अंग्रेज शासित भारत में अक्टूबर, 1926 में सर रॉस बार्कर यूपीएससी के पहले अध्यक्ष बने थे. डॉ मनोज सोनी यूपीएससी के 31वें अध्यक्ष होंगे.
छोटी उम्र में छिना पिता का साया, सड़कों पर बेची अगरबत्ती : डॉ. मनोज सोनी का जीवन साहस और दृढ़ संकल्प की जीवित कहानी जैसा माना जाता है. यूपीएससी चेयरमैन चुने जाने पर डॉ मनोज सोनी के बारे में जानना दिलचस्प है. डॉ मनोज सोनी की यात्रा संघर्ष और कड़ी मेहनत की प्रेरक कहानी है. 17 फरवरी 1965 को मुंबई में पैदा हुए डॉ मनोज 5 वीं कक्षा में थे, जब उनके सिर से पिता का साया छिन गया. पिता की असामयिक मृत्यु के बाद, परिवार की जिम्मेदारी मनोज के सिर पर आ गई. मुंबई की सड़कों पर उनका संघर्ष शुरू हुआ. परिवार के भरण-पोषण के अलावा खुद की शिक्षा के लिए धन जुटाने के लिए उन्होंने मुंबई की सड़कों पर अगरबत्ती बेचनी शुरू की.