नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री और उच्च सदन के सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह को बीमारी का संज्ञान लेते हुए सदन के शीतकालीन सत्र से छुट्टी दी है.
स्वास्थ्य कारणों के चलते राज्यसभा के मौजूदा सत्र में भाग नहीं लेंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
राज्यसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शीतकालीन सत्र से छुट्टी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...
सभा पटल पर कागजात रखे जाने के बाद अध्यक्ष ने घोषणा की. शीतकालीन सत्र से छुट्टी लेने के लिए उन्होंने एक पत्र लिखकर सदन से अनुमति मांगी थी. पत्र का हवाला देते हुए, सभापति ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता को छुट्टी को मंजूरी दे दी.
सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, डॉ. मनमोहन सिंह से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए शीतकालीन सत्र में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की है. अनुपस्थित रहने की अनुमति दी गई है. उन्हें 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक पूरे शीतकालीन सत्र से छुट्टी दी गई है.