दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉ एम श्रीनिवास एम्स नई दिल्ली के निदेशक नियुक्त

डॉ एम श्रीनिवास (Dr M Shrinivas) को एम्स नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है. श्रीनिवास अभी ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद के डीन थे.

aiims-delhi
एम्स नई दिल्ली

By

Published : Sep 23, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम. श्रीनिवास (Dr M Shrinivas) को दिल्ली स्थित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. विभाग द्वारा नौ सितंबर का जारी आदश मे कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

आदेश के अनुसार,'यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से पांच वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है.' उसमे कहा गया है, 'नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के पद पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कार्य विस्तार पुरानी तारीख, 25 मार्च, 2022 से प्रभावी है जो छह महीने या अगले निदेशक की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगा.' एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) के कार्यकाल में दूसरी बार किए गए विस्तार की अवधि 23 नवंबर को समाप्त हो रही है.

डॉक्टर श्रीनिवास 2016 मे हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में पेडियाट्रिक सर्जरी (बच्चों की सर्जरी) विभाग में प्रोफेसर थे. एम्स के नए डायरेक्टर के पद के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने वाली चार सदस्यीय चयन समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे.

इन दो नामों के अलावा दिल्ली एम्स के डायरेक्टर के पद के लिए अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रामा सेंटर प्रमुख राजेश मल्होत्रा, तंत्रिका विज्ञान केंद्र प्रमुख एम वी पी पद्म श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष निखिल टंडन, सर्जरी विभागाध्यक्ष सुनील चंबर, कार्डियोथोरेसिस और वस्कुलर सर्जरी के प्रोफेसर एके बिशोई और फोरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता का नाम भी भेजा गया था.

ये भी पढ़ें - प्रख्यात वैज्ञानिक समीर वी कामत डीआरडीओ के चेयरमैन नियुक्त

Last Updated : Sep 23, 2022, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details