नई दिल्ली :भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज रोधी संस्करण ने मंगलवार को एक टेस्ट फायर में अपने लक्ष्य जहाज को सफलतापूर्वक मार गिराया. इसकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर है.
परीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि स्वदेश निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटीशिप संस्करण के सफ़ल परीक्षण पर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई. उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक मिसाइल भारत की प्रतिरक्षा क्षमता पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक है.
सूत्रों का कहना है कि लक्ष्य बंगाल की खाड़ी में कार निकोबार द्वीप समूह के पास था. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की बनाई इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस रणविजय से सुबह 9.30 बजे लॉन्च किया गया था.