दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल के राज्यपाल के रूप में सीवी आनंद ने ली शपथ, सीएम रहीं मौजूद - Bengal Gov sworn in

सीवी आनंद ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं.

Etv Bharat
प. बंगाल के राज्यपाल के रूप में सीवी आनंद ने ली शपथ

By

Published : Nov 23, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 2:18 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में सी. वी. आनंद बोस ने बुधवार को शपथ ली. कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी और कई मंत्री मौजूद रहे.

हालांकि, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वहीं, सीवी आनंद ने कोलकाता में राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य नेताओं से मुलाकात की.

बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1977 बैच के केरल कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. उन्हें 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर नामित किया गया था. उन्होंने इस पद पर ला गणेशन की जगह ली है. बोस ने कोलकाता में राष्ट्रीय संग्रहालय के प्रशासक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. वह 2011 में सेवानिवृत्ति हुए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 23, 2022, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details