नई दिल्ली/नोएडा: साइबर हैकर्स ने गुरुवार और शुक्रवार की रात नोएडा के एक जाने-माने स्कूल की वेबसाइट को हैक कर लिया और उस पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया. वेबसाइट हैक किए जाने के संबंध में स्कूल ने शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वेबसाइट पर हैकर्स ने खुद को बांग्लादेशी मुस्लिम हैकर्स बताया है.
जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की वेबसाइट को हैक किया है. वेबसाइट हैक होने के बाद उसके होम पेज पर लिखा है- जब स्वतंत्रता खतरे में हो, हमारी उम्मीद करें. वेबसाइट को हैक किए जाने के बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्कूल की तरफ से पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. वेबसाइट को हैक करने वाले हैकरों द्वारा वेबसाइट पर बांग्लादेश का झंडा दिखाया जा रहा है. पेज पर जय बांग्लादेश लिखा गया है. इसके साथ वहां कोड में कई नाम भी लिखे हुए हैं.
स्कूल का डेटा लीक होने का बढ़ा खतराःनोएडा सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ. स्कूल की वेबसाइट हैक की गई है. हैकर्स ने वेबसाइट को अपने कब्जे में होने की बात वेबसाइट पर लिखी है. वेबसाइट हैक होने से छात्रों-अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया है. लोग डेटा को लेकर चिंता जता रहे हैं. वहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अब तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल अपनी छवि को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है.