नई दिल्ली :दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली में इस बार न तो यमुना नदी में देवी दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन होगा और न ही किसी तालाब, घाट या अन्य किसी सार्वजनिक स्थल पर मूर्तियों को विसर्जित करने की इजाजत होगी. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आम लोगों से और समितियों से कहा गया है कि मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन घरों में बाल्टी या कंटेनर में करें. नदी को प्रदूषण से बचाने और विसर्जन के लिए होने वाली भीड़ से बचने के लिए ये आदेश जारी किये गए हैं.
जारी किए गए आदेशों में पूजा सामग्री जैसे फूल, सजावट का सामान आदि मूर्ति विसर्जन से पहले हटा लेने की सलाह दी गई है. इसमें सभी सामान को वेस्ट कलेक्ट करने वाले लोगों को देने के लिए कहा गया है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे. यह आदेश दुर्गा पूजा पंडाल में लगने वाली बड़ी मूर्ति से लेकर आम लोगों के घरों में रखी गई छोटी मूर्ति तक के लिए लागू होगा.