बक्सर :गंगा नदी में शव के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के बाद अब उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में नरही थाना क्षेत्र स्थित सुहाव ब्लॉक के 60 के डेरा गंगा घाट पर लगभग एक दर्जन शव मिला है. इस मामले पर अब तक उत्तर प्रदेश प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है.
यूपी-बिहार बॉर्डर पर गंगा नदी में फिर से शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर बक्सर, सिमरी के सीओ पहुंचे. हालांकि, उन्होंने बताया कि ये शव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बरामद हुई है. इसका साक्ष्य है कि यहां पर यूपी का एक स्कूल भी मौजूद है. इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए बक्सर के डीएम से बातचीत की जा रही है. उनका निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बक्सर में चार दर्जन से अधिक लाशें बरामद
बता दें कि बक्सर में एक दिन पहले सोमवार को महादेव घाट पर चार दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में पड़ी हुई मिलीं. इनमें से कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना के कारण घर में ही मौत हो गई, उन्हें गंगा नदी में परिजनों ने प्रवाहित कर दिया.