दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो वायरल होने के बाद ये शादी बनी चर्चा का विषय, जानिए क्यों ईडी दे रहा पहरा - थानाभवन

यूपी के शामली में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शादी के दौरान दहेज के रूप में लाखों रुपए का कैश और जेवरों से लदी एक दुल्हन दिखाई दे रही है. भारी-भरकम दहेज के चलते चर्चाओं में आई इस शादी पर पुलिस और आयकर विभाग का पहरा बैठ गया है.

ceremony
ceremony

By

Published : Jun 24, 2021, 7:51 PM IST

शामली :यूं तो देश में दहेज प्रथा को अभिशाप समझा जाता है. आय दिन दहेज की आग में झुलसती और प्रताड़ित बेटियों की कहानी देखने और सुनने को मिलती है. बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो इस कुरीति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. शामली जिले का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोरोना काल में एक ओर तो देश की आबादी भूख से बिलबिला रही है, वहीं दूसरी और कुछ लोग दहेज में नोटों और सोने-चांदी को लुटाने में जुटे हुए हैं.

नोटों की गड्डियां और सोने से लदी दुल्हन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शामली जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष को दहेज में ढेर सारी नोटों की गड्डियां, गहने और महंगी कार देने का मामला सामने आया है. शगुन के नाम पर दिए गए भारी भरकम दहेज का कुछ लोग, वीडियो में सार्वजनिक तौर पर बखान भी करते दिखाई रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में दुल्हन भी सोने के भारी जेवरों से लदी नजर आ रही है.

वायरल वीडियो

पुलिस और आयकर विभाग ने बैठाई जांच

निकाह में ढेर सारे नोटों की गड्डियां और सोने-चांदी के भारी-भरकम जेवर दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस की अभी तक की जांच पड़ताल में यह वीडियो शामली जिले के थानाभवन कस्बे में कुछ समय पहले हुई एक शादी का बताया जा रहा है. पुलिस अफसरों का कहना है कि शादी में खर्च करने के लिए इतना सारा पैसा और जेवर कहां से और किन माध्यमों से आया, इसकी पड़ताल होनी जरूरी है.

सीओ बोले होगी जांच

मामले में सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. अभी तक की जांच में वीडियो थानाभवन का होने की पुष्टि हुई है. मामले में आयकर विभाग की टीम को साथ लेकर आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गई है.

पढ़ेंःताजमहल हुआ 'अनलाॅक', बदला-बदला दिखेगा नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details