शामली :यूं तो देश में दहेज प्रथा को अभिशाप समझा जाता है. आय दिन दहेज की आग में झुलसती और प्रताड़ित बेटियों की कहानी देखने और सुनने को मिलती है. बावजूद कई लोग ऐसे हैं, जो इस कुरीति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. शामली जिले का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोरोना काल में एक ओर तो देश की आबादी भूख से बिलबिला रही है, वहीं दूसरी और कुछ लोग दहेज में नोटों और सोने-चांदी को लुटाने में जुटे हुए हैं.
नोटों की गड्डियां और सोने से लदी दुल्हन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शामली जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष को दहेज में ढेर सारी नोटों की गड्डियां, गहने और महंगी कार देने का मामला सामने आया है. शगुन के नाम पर दिए गए भारी भरकम दहेज का कुछ लोग, वीडियो में सार्वजनिक तौर पर बखान भी करते दिखाई रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में दुल्हन भी सोने के भारी जेवरों से लदी नजर आ रही है.
पुलिस और आयकर विभाग ने बैठाई जांच