दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्‍तान पर तालिबानी राज से BCCI चिंतित, IPL में इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय - IPL 202

अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक घमासान के बाद देश के क्रिकेटर आईपीएल 2021 में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शेष सत्र की शुरुआत 19 सिंतबर से यूएई में होनी है.

Indian Premier League  IPL  Afghanistan  UAE  अफगानिस्‍तान पर तालिबानी राज  बीसीसीआई की चिंता  BCCI  Afghanistan  Crisis BCCI  cricket news  IPL 202  IPL 2021 In UAE
अफगानिस्‍तान पर तालिबानी राज से BCCI चिंतित

By

Published : Aug 16, 2021, 3:18 PM IST

हैदराबाद:अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच एक नई स्थिति मोड़ ले सकती है. आईपीएल में खेलने वाले उनके शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल राशिद खान और मोहम्मद नबी के भाग लेने पर अनिश्चितता बरकरार है.

बता दें, आईपीएल 2021 के शेष सत्र की शुरुआत 19 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में होने जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ तालिबान अफगानिस्तान की बागडोर संभालने की तैयारी में है. देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भागकर ताजिकिस्तान में शरण ले ली है. फिलहाल, राशिद खान और मोहम्मद नबी अफगानिस्तान में नहीं हैं. मौजूदा समय में दोनों क्रिकेटर इंग्लैंड में द हंड्रेस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Ind vs Eng: खराब रोशनी पर भड़के कोहली, वीडियो वायरल

बीते कुछ साल में अफगानिस्‍तान में क्रिकेट का अच्‍छा विकास हुआ है. अफगान क्रिकेटर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने के साथ-साथ ही आईपीएल जैसी बड़ी लीग्‍स में भी अपना लोहा मनवाया. मगर, अब राशिद खान, मोहम्‍मद नबी जैसे अफगान क्रिकेटर्स को लेकर बीसीसीआई थोड़ी चिंता में है.

यह भी पढ़ें:फेडरर ने US ओपन से नाम वापस लिया, घुटने की होगी सर्जरी

पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी, लेकिन हम नजर रखे हुए हैं. हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है और हम उम्‍मीद करते हैं कि राशिद और बाकी अफगान क्रिकेटर्स आईपीएल का हिस्‍सा होंगे. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या राशिद खान और मोहम्मद अली 21 अगस्त को द हंड्रेड टूर्नामेंट पूरा होने के बाद स्वदेश आएंगे या ब्रिटेन में ही रुकेंगे.

ऐसी स्थिति में यह दोनों खिलाड़ी ब्रिटेन में रहते हैं तो क्या बीसीसीआई उन्हें चार्टेड प्लेन से आने के लिए कहेगा. क्योंकि 15 सिंतबर को भारतीय टीम मैनचेस्टर से यूएई के लिए उड़ान भरेगी. मोहम्मद नबी और राशिद खान आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. इस दौरान बीसीसीआई के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics: पैरालंपिक एथलीटों से मंगलवार को बातचीत करेंगे PM मोदी

बता दें, राशिद खान अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान हैं. राशिद के अलावा मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आईपीएल टीमों का नियमित हिस्सा हैं. मौजूदा समय में राशिद खान विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाले टी-20 क्रिकेटरों में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details