दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेरठ में बैंक मैनेजर की प्रेग्नेंट पत्नी और बेटे का मर्डर, बेड के बॉक्स में मिले दोनों के शव - double Murder in meerut

मेरठ में डबल मर्डर की घटना (double Murder in meerut) ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर हत्यारों ने घर के गेट पर ताला लगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे का मर्डर
ईटीवी भारत

By

Published : Aug 30, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 11:16 AM IST

मेरठःजिले के हस्तिनापुर में सोमवार को डबल मर्डर (double Murder in meerut) से सनसनी फैल गई. रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की बदमाशों ने लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की लाश मकान के अंदर डबल बेड के बॉक्स के अंदर मिली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए. इसके बाद देर रात मकान का ताला तोड़ा गया और दोनों की लाश बरामद की. मौके पर एसएसपी और एसपी समेत पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.

घटना की जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

पुलिस के अनुसार, हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर हैं. संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे. घर पर उनकी पत्नी शिखा और 5 साल का बेटा रुद्रांश थे. रात करीब 8 बजे संदीप घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला लगा था. स्कूटी नहीं थी. पत्नी का फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. संदीप अपने परिचित के घर चले गए. रात करीब 10 बजे तक जब शिखा का मोबाइल नहीं उठा और न कोई जानकारी लगी तो परिजनों के साथ संदीप ने घर का ताला तोड़ा. अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए. अंदर बेड पर एक कमरे में शिखा की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में रुद्रांश की लाश मिली. घर में सामान अस्त-व्यस्त था.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में मुख्यमंत्री योगी के दौरे से पहले कानून व्यवस्था फेल, 48 घंटे में पांच हत्याएं

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद महिला और बच्चे की हत्या की गई है. बदमाश घर से स्कूटी भी ले गए और मुख्य गेट पर ताला लगा गए. एसओजी और सर्विलांस को खुलासे के लिए लगाया गया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि महिला के मोबाइल से कुछ वाट्सएप चैट डिलीट की गई हैं. कई साक्ष्य मिले हैं. इन्हीं के आधार पर जांच की जा रही है. आशंका है कि हत्या करने वाला कोई परिचित है. जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबस्ती में इज्जत की खातिर हुई थी प्रेमी और प्रेमिका की हत्या

Last Updated : Aug 30, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details