मेरठःजिले के हस्तिनापुर में सोमवार को डबल मर्डर (double Murder in meerut) से सनसनी फैल गई. रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की बदमाशों ने लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों की लाश मकान के अंदर डबल बेड के बॉक्स के अंदर मिली. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए. इसके बाद देर रात मकान का ताला तोड़ा गया और दोनों की लाश बरामद की. मौके पर एसएसपी और एसपी समेत पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे.
पुलिस के अनुसार, हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड कॉलोनी निवासी संदीप कुमार बिजनौर में पीएनबी में मैनेजर हैं. संदीप सोमवार सुबह बैंक गए थे. घर पर उनकी पत्नी शिखा और 5 साल का बेटा रुद्रांश थे. रात करीब 8 बजे संदीप घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला लगा था. स्कूटी नहीं थी. पत्नी का फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. संदीप अपने परिचित के घर चले गए. रात करीब 10 बजे तक जब शिखा का मोबाइल नहीं उठा और न कोई जानकारी लगी तो परिजनों के साथ संदीप ने घर का ताला तोड़ा. अंदर देखा तो सभी के होश उड़ गए. अंदर बेड पर एक कमरे में शिखा की लाश पड़ी थी, जबकि दूसरे कमरे में रुद्रांश की लाश मिली. घर में सामान अस्त-व्यस्त था.