Double Murder In Jammu-Kashmir: राजौरी के एक गांव में पति-पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या - Husband and wife brutally murdered
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के कांडी इलाके में मंगलवार को पति-पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Husband Wife Murdered, Double Murder In Jammu-Kashmir.
राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर से पति-पत्नी के शव मिले. जानकारी के मुताबिक, राजौरी के कंडी इलाके के बगला गांव में मंगलवार को एक रिहायशी घर से पति-पत्नी की गला कटी लाशें बरामद हुईं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांडी निवासी 55 वर्षीय मुहम्मद अजीम पुत्र मुहम्मद खान और उनकी 50 वर्षीय पत्नी गुलजार बेगम अपनी संपत्ति और मवेशियों के साथ अपने ढोक (मौसमी घर) में थे. लेकिन मंगलवार को वे दोनों रहस्यमय तरीके से अपने ही घर में मृत पाए गए.
जानकारी सामने आई है कि घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों को हुई, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक उच्च स्तरीय टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद अमानवीय घटना है और इसमें शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसएसपी राजौरी ने हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है.