दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के भागलपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर - कोप्पाघाट भागलपुर

भागलपुर में डबर मर्डर (Double Murder In Bhagalpur) का एक मामला सामने आया है. यहां यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 11:10 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में हत्याओं (Bhagalpur Crime News) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद (Famous Youtuber Adarsh Anand) की वीडियो शूटिंग बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट के नीचे मायागंज स्थित हथिया नाला के पास चल रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों के बीच शूटिंग देखने के लिए मारपीट और गोलीबारी हो गयी. मारपीट के क्रम में दो युवकों को गोली लगी. जिसमें एक की मौके पर तो दूसरे की मौत अस्पताल पहुंचने पर (Two Youths Shot Dead In Bhagalpur) हो गयी.

यह भी पढ़ें:भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी

शूटिंग देखने के लिए मारपीट:जानकारी के मुताबित यह घटना तब घटी जब कुप्पाघाट के नीचे हथिया नाला के समीप यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए. इसी दौरान दो युवकों के गुट के बीच शूटिंग देखने के लिए मारपीट हो गयी. देखते-देखते मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. इसी दौरान एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर दूसरे गुट के एक युवक गोली मार दी.

दो युवकों की गोली मारकर हुई हत्या: यह देख उस गुट के दूसरे युवक ने गोली मारने वाले युवक के सीने में भी गोली उतार दी. घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों की पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में हुई है. सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला का रहने वाला था. वहीं रोहित मायागंज गैस गोदाम के पास रहता था.

गोलीबारी से इलाके में तनाव का माहौल: इससे पहले गोलीबारी होते ही शूटिंग में भगदड़ मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दो युवकों की मौत से इलाक में तनाव का माहौल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना को लेकर मृतकों के परिजनों में काफी आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में किसी की गिरफ्तार होने की सूचना नहीं मिली है.

"अभी मामले की जांच चल रही है. दोनों मृतकों के परिवार से भी संपर्क किया गया है. सीसीटीवी कैमरा भी देखा जा रहा है. जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा"- बाबू राम, एसएसपी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details