दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: आरा में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर मिला रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति का शव - आरा में प्रोफेसर दंपति की घर में घुसकर हत्या

बिहार के आरा में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने घर में घुसकर प्रोफेसर दंपति को गोली मारी है. प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन रह चुके थे, जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर थीं. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आरा में डबल मर्डर
आरा में डबल मर्डर

By

Published : Jan 31, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 9:29 AM IST

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव

आरा:बिहार के आरा के कतीरा मोहल्ला में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की बेरहमी से हत्या (Husband and Wife Shot Dead in Arrah) कर दी है. मृत दंपति के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. वहीं सूचना मिलते ही भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव और एएसपी हिमांशु भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. हत्या की यह घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में हुई है.

ये भी पढ़ें: आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत

आरा में प्रोफेसर दंपति की घर में घुसकर हत्या:इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. हत्या के कारणों के बारे में अभी तक ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. 70 साल के मृतक रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के डीन रह चुके थे, जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज में साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफेसर रह चुकी थीं. रोहतास जिले के अगिनी गांव निवासी डॉ महेन्द्र सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से प्रोफेसर के पद से रिटायर्ड हुए थे. महेन्द्र सिंह छात्र कल्याण संग के अध्यक्ष भी रह चुके थे. साल 1982-83 में डॉ महेन्द्र सिंह बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और साल 1990 में रोहतास जिले के काराकाट से बीजेपी से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी भी थे.

अकेले रहते थे पति-पत्नी:मोहल्ले वासियों के अनुसार प्रोफेसर का शव डायनिंग रूम, जबकि उनकी पत्नी का शव बेड रूम में मिला है. बताया जा रहा है कि खून के धब्बे भी सूख गए हैं.‌ सुबह या दोपहर में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.‌ प्रोफेसर दंपति की तीन बेटियां हैं. कतीरा स्थित सुधा डेयरी के बगल में स्थित फ्लैट में पति-पत्नी अकेले रहते थे. बताया जाता है कि प्रोफेसर दंपति की तीन बेटियां है, तीनों बाहर रहती हैं. दंपति अकेले फ्लैट में रहते थे. पड़ोसियों ने बताया कि जब मृतक की बेटी ने अपने माता पिता को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. बेटी को चिंता होने लगी. फिर उन्होंने पड़ोसी को फोन लगाया और उन्हें जाकर देखने के लिए कहा. जब पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुला था. पड़ोसी अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गए.

"पिछले 26 जनवरी को अपने भाई से मिलने के लिए उनके घर पर आया था. जिसके बाद उनके सबसे बड़े भाई के द्वारा फोन कर बताया गया कि कल से ही दोनों लोगों का मोबाइल नहीं लग रहा है. यहां आने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों लोगों की घर के अंदर जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है"- हीरा सिंह, मृतक महेंद्र सिंह के छोटे भाई

पटना की FLS टीम करेगी जांच : भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि देर रात दंपति की हत्या की गई है. शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं और पूरे फर्श पर खून बिखरा हुआ था. पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. साथ ही पुलिस सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि जल्दी ही कातिल गिरफ्तार होंगे.

"घर के कमरे के अंदर अज्ञात बदमाशों द्वारा रिटायर्ड दंपति की हत्या कर दी गई. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस बहुत जल्द ही घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल अपराधियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लेगी. पुलिस फॉरेंसिक जांच टीम और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना का पता लगाने में जुटी हुई है. फिलहाल घटनास्थल को सील कर शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है"- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

Last Updated : Jan 31, 2023, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details