रायपुर:मामला पंडरी थाना क्षेत्र के दलदल सिवनी इलाके का है. जहां सतनामी पारा मोहल्ले में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ. पहले दोनों गुट के युवकों ने एक साथ बैठकर शराब पी उसके बाद विवाद शुरू हो गया. एक गुट ने चाकू निकाल कर दूसरे गुट के युवकों पर हमला कर दिया उसके बाद दूसरे गुट ने भी चाकूबाजी शुरू कर दी. इस घटना में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए. एक कि अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे गुट के युवक गोकुल नंदन साहू का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Bhilai Hathkhoj News भिलाई में चोर गिरोह में गैंगवार के बाद डबल मर्डर
हिस्ट्रीशीटर है बदमाश:बताया जा रहा है कि मारपीट की खबर फैलते ही दोनों गुटों के अन्य साथी भी घटनास्थल पहुंचे और उनके बीच जमकर मारपीट हुई है इसमें गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना बदमाश है उसके ऊपर पहले भी चाकूबाजी समेत कई मामले दर्ज हो चुके हैं. सूत्रों की माने इस घटना में बीते दिनों में लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश को लेकर यह गैंगवार हुआ है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है पुलिस का कहना है कि 2 लोगों की हत्या हुई है. एक घायल है कुछ संदेशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. जल्दी मामले का खुलासा करेंगे.