दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कई बार डबल और ट्रिपल मर्डर से थर्राया उत्तराखंड का ये शहर, रंजिशें बनी खूनी वारदातों की वजह

Double And Triple Murder Cases of Udham Singh Nagar उत्तराखंड का उधम सिंह नगर जिला क्राइम का गढ़ बन गया है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. जब कई बार जिला दोहरे और तिहरे मर्डर केस से थर्राया. किसी ने जमीनी विवाद तो किसी ने प्रेम प्रसंग में अपने हाथ खून से लाल किए. ईटीवी भारत उन तमाम बड़े दोहरे और तिहरे मर्डर केसों से रूबरू करवाएगा. जिसने उधम सिंह नगर को दहला दिया.

Double And Triple Murder Cases
डबल और ट्रिपल मर्डर

By

Published : Aug 3, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 9:49 PM IST

दंपती हत्याकांड पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी का बयान

रुद्रपुरः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में डबल मर्डर मिस्ट्री के मामले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली है. पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो आरोपी का टारगेट महिला थी. हालांकि, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह बताने की बात कह रही है. इससे पहले भी उधम सिंह नगर जिला डबल और ट्रिपल हत्याकांड से थर्रा चुका है.

बता दें कि उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बीती देर रात धारदार हथियार से घर में घुस कर दंपत्ति संजय यादव और सोनाली की हत्या कर दी गई थी. साथ ही एक बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को घायल कर दिया था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सुबह से ही घर में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. उधर, पुलिस ने आरोपी को चिह्नित कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है.

रुद्रपुर में दंपती की हत्या

वहीं, सीसीटीवी में कैद हुए युवक की पहचान राजकमल उर्फ जगदीश उर्फ राजू के रूप में हुई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी की टारगेट महिला सोनाली थी. हालांकि, अभी तक पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है कि किस वजह से आरोपी ने दंपति को मौत के घात उतारा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का खुलासा करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर, पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या

कई बार दहल चुकी है डबल और ट्रिपल मर्डर केस से तराई की धरतीःबुधवार की देर रात ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 आजाद नगर में हुई दंपत्ति की गला रेत कर हत्या से पहले भी उधम सिंह नगर जिले में इस तरह की कई वारदात हो चुकी हैं. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं.

हालांकि, पुलिस प्रशासन वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंची भी है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है. ज्यादातर मामले या तो जमीनी विवाद से जुड़े होते हैं या फिर प्रेम प्रसंग हत्या की वजह बनते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो उधम सिंह नगर जिले में बीते कुछ सालों में दोहरे-ट्रिपल हत्याओं के कई मामले हो चुके हैं.

पहला केस- दामाद ने सास-ससुर और दो सालियों की हत्या कर घर में दफनायाःसाल 2019 में उधम सिंह नगर जिले में संपत्ति कब्जाने को लेकर एक दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सास, ससुर और दो सालियों की हत्या कर शव घर में ही दफन कर दिया था. घटना का तब खुलासा हुआ, जब दामाद नरेंद्र गंगवार साल 2020 में ससुर की मीरगंज में जमीन को खुर्द पुर्द करने पहुंचा था.

खेत के बटाईदार को शक होने पर वो ट्रांजिट कैंप पहुंचा और जानकारी दी. जिसके बाद उसने थाना पुलिस को मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी दामाद को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी की निशानदेही पर जब 28 अगस्त 2020 को पुलिस ने घर की खुदाई की तो ससुर हीरालाल, सास हेमवती देवी और दो सालियों पार्वती और दुर्गा के शव को बरामद किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

दूसरा केस- पड़ोसी ने दो भाइयों की गोली मारकर की थी हत्याः15 जून 2021 को खेत के विवाद में दो सगे भाइयों के खून से खेत लाल हो गए थे. मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत नगर का था. जहां पर जमीन जोतने के दौरान दो पक्षों के बीच मेड को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें पप्पू मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दोनों भाई गुरपेज सिंह और गुरु कीर्तन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

तीसरा केस- भतीजे और दामाद ने जमीनी विवाद में 2 लोगों की कर दी हत्याःतीसरा मामला7 जून 2023 का है. जब केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बहने वाली नदी से पुलिस टीम को महिला और पुरुष के कटे हुए अंग मिले थे. मामले में थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले भतीजे और दामाद को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने महिला जोगेंद्रों बाई की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की थी.

जबकि, गुरमीत सिंह की हत्या आरोपियों ने इसलिए कर दी थी कि उन्हें शक था कि कहीं बात पुलिस तक न पहुंचे. इससे पहले गुरमीत ने आरोपियों को धमकी दी थी कि वो महिला की हत्या करने के षड्यंत्र की जानकारी पुलिस को दे देगा. थाना पुलिस ने धर्मेंद्र और गुरुदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

चौथा केस- सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसकी मां का रेता गलाः1 सितंबर 2022 को काशीपुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने दिन दहाड़े पहले प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी. उसके बाद घर में घुस कर उसकी मां की भी हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने चौकी में पहुंच कर सरेंडर कर दिया था. पुलिस जांच में हत्या कांड की वजह प्रेम प्रसंग प्रकाश में आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पांचवा केस- पत्नी की हत्या कर दफनाया फिर उसकी नाबालिग बहन से कर ली शादीःयह मामला ताजा यानी 28 जुलाई 2023 का है. कोतवाली किच्छा इलाके के गांव आनंदपुर में एक साइको किलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को दफन कर दिया और मृतका की नाबालिग बहन से शादी कर ली. घटना का तब खुलासा हुआ, जब बच्चों ने रिश्तेदारी में अपने फूफा को घटना के बारे में जानकारी दी.

आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने मृतका के एक बच्ची की हत्या की थी. जबकि, पहली पत्नी की जलकर मौत मामले में पुलिस संभावना जता रही है कि उसकी भी इसी आरोपी ने हत्या की होगी. पुलिस जांच में पता चला की साइको किलर को शक था कि उसकी पत्नी के उसके भाई के साथ अवैध संबंध थे.
ये भी पढ़ेंःपत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका फिर साली का किया रेप, नाखून भी उखाड़े

Last Updated : Aug 3, 2023, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details