दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट - Hemkund Sahib Gurdwara Sahib Trust

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी (Snowfall continues in Hemkund Sahib) जारी है. बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं. इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट(Hemkund Sahib Gurdwara Sahib Trust) ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित(Hemkund Sahib closing date) कर दी है. इस बार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे.

Etv Bharat
10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

By

Published : Oct 2, 2022, 10:33 PM IST

चमोली: हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट ने ये बात कही है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया अक्टूबर माह से धाम में बर्फ़बारी शुरू होने लगती है. जिसके कारण अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के बीच हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी जाती है.

इस वर्ष भी आगामी 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रदालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उन्होंने तीर्थयात्रियों से 10 अक्टूबर से पहले मत्था टेकने के लिए हेमकुंड आने वाले श्रदालुओ से अपील की है. बता दें इस साल 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो रहे हैं. अब तक हेमकुंड साहिब मे 2 लाख 18हजार श्रदालु मत्था टेक चुके हैं.

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

पढे़ं-विजयदशमी के दिन घोषित होगी केदारनाथ कपाट बंद होने की तिथि, 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी:ऊंचाई वाले स्थानों में मौसम खराब होने के बाद लगातार बर्फबारी हो रही है. हेमकुंड साहिब में भी मौसम खराब होने के बाद शाम के समय हर दिन बर्फबारी हो रही है. आज रविवार को मौसम खुलने के बाद हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट ने 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित कर दी है.

पढे़ं-अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड

खूबसूरत हुआ हेमकुंड साहिब का नजारा:15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब मे बर्फबारी के चलते 2 इंच तक बर्फ जम चुकी है. बर्फ के चलते हेमकुंड साहिब का नजारा बेहद खुबसूरत लग रहा है. यहां आएं यात्री और पर्यटक इस खूबसूरत नजारा को देख अभिभूत हो रहे हैं. दिन में हेमकुंड साहिब का मौसम बेहद सुहावना है. शाम को पारा शून्य से नीचे लुढ़क रहा है. यहां पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details