नई दिल्ली :राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा मंदिर के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन अभियान के बंद होने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हम मंदिर के सामने की जमीन को हासिल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मंदिर करीब तीन साल में तैयार हो जाएगा.
राममंदिर के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन बंद, अब ऑनलाइन दे सकेंगे दान : चंपत राय - राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए चल रहा डोर-टू-डोर कलेक्शन अभियान बंद हो गया है. हालांकि, ट्रस्ट की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन दान कर सकते हैं.
Champat
यह भी पढ़ें-IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह
चंपत राय ने कहा कि मंदिर परिसर में तीन प्रकार के पत्थर लगेंगे और तीन स्थानों पर लगेंगे. ये तीन स्थानों का पत्थर अलग-अलग स्टाइल और पहाड़ियों का होगा. इन तीन स्थानों को मिलाकर लगभग 12 लाख घन फुट पत्थर लगेगा. हमारा अनुमान है कि मंदिर बनने में तीन साल का समय लगेगा.