दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यासीन मलिक ने कोर्ट से कहा, वकील की जरूरत नहीं, खुद गवाहों से जिरह करूंगा - Muhammad Yasin Malik

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) के नेता मुहम्मद यासीन मलिक (Muhammad Yasin Malik ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए और कहा कि वह किसी वकील की सहायता लिए बिना गवाहों से खुद जिरह करना चाहेंगे.

यासीन मलिक
यासीन मलिक

By

Published : Sep 5, 2021, 8:31 PM IST

श्रीनगर : 1990 के दशक के दो मामलों में प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu Kashmir Liberation Front) के नेता मुहम्मद यासीन मलिक (Muhammad Yasin Malik ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुए और कहा कि वह किसी वकील की सहायता लिए बिना गवाहों से खुद जिरह करना चाहेंगे.

जम्मू की विशेष अदालत ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force ) के चार जवानों की हत्या और तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद (Mufti Muhammad Sayeed) की बेटी डॉ रुबैया सईद (Rubaiya Sayeed) के अपहरण के तीन दशक पुराने मामलों में शनिवार को गवाहों से जिरह शुरू की.

गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक आरोपियों में से केवल एक आरोपी और एक गवाह कोर्ट में मौजूद थे.

जब आरोपियों के वकीलों ने अपने मुवक्किलों की अनुपस्थिति के कारण कश्मीर में गड़बड़ी (disturbances in Kashmir) का हवाला दिया, तो अदालत ने जिरह प्रक्रिया को स्थगित कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक दोनों मामलों में आरोपी मलिक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ. इनमें दोनों मामलों में अभियोजन पक्ष के गवाह अब्दुल रहमान सोफी (Abdul Rehman Sofi) और भारतीय वायुसेना की जवानों की हत्या के मामले में आरोपी सलीम उर्फ नानाजी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि मलिक जो इस समय तिहाड़ जेल में हैं. उन्होंने दलील दी कि वह खुद गवाहों से जिरह करना चाहते हैं और किसी वकील की मदद नहीं लेंगे.

विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor ) और सीबीआई के पूर्व कानूनी सलाहकार एस के भट (S K Bhat) मुख्य अभियोजक थे और एजेंसी की ओर से मोनिका कोहली (Monica Kohli) मामले में विशेष लोक अभियोजक थीं.

पढ़ें -गिलानी के पार्थिव शरीर को पाक झंडे में लपेटने पर दर्ज FIR की महबूबा ने की आलोचना

25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपोरा में एक कथित आतंकवादी हमले (militant attack) में एक स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (squadron leader Ravi Khanna) सहित भारतीय वायुसेना के चार कर्मी मारे गए थे. एक और मामला रुबैया सईद के अपहरण से जुड़ा है.

मामले में मलिक और छह अन्य के खिलाफ 16 मार्च, 2020 को 25 जनवरी, 1990 को श्रीनगर के बाहरी इलाके में चार भारतीय वायुसेना कर्मियों की हत्या में आरोप तय किए गए थे.

मामले के आरोपियों में अली मोहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी उर्फ ​​मुस्तफा, जावेद अहमद मीर, शौकत अहमद बख्शी, जावेद अहमद जरगर और नानाजी शामिल हैं. सीबीआई ने अगस्त 1990 में वायुसेना कर्मियों की हत्या में आरोप पत्र दायर किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details