बेंगलुरु : बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मकाडो ने सोमवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अनुरोध किया कि वह 'धर्म परिवर्तन विरोधी' विधेयक सदन में पेश करने के प्रस्ताव को छोड़ दें. उन्होंने डर जताया कि यह कानून अराजक तत्वों के हाथों में एक हथियार बन जाएगा और इससे राज्य का वातावरण खराब होगा.
उन्होंने दावा किया कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने प्रशासन और पुलिस के खुफिया विभाग को धार्मिक लोगों, पूजा स्थलों और सिर्फ ईसाई समुदाय के विभिन्न प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण करने को कहा है. उन्होंने अनुरोध किया कि इस कथित आदेश को वापस लिया जाए।
आर्चबिशप ने कहा, 'कर्नाटक का पूरा ईसाई समुदाय इस प्रस्ताव (धर्म परिवर्तन विरोधी) का एकस्वर में विरोध करता है और ऐसे कानून की जरुरत पर सवाल उठाया जबकि पहले से ही इस संबंध में पर्याप्त कानून और अदालत के निर्देश मौजूद हैं.'