लखनऊ : आज 14 जून यानी कि विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) है. भले ही इसका आभास आपको आम दिन की तरह हो रहा हो, मगर थोड़ी सी पहल कर आप इसे खास बना सकते हैं. ऐसा एक बार करके ही आप चार लोगों का जीवन बचा सकते हैं. साथ ही साथ पांच हजार रुपये तक की मुफ्त जांचें भी हो जाएंगी.
11 लाख यूनिट मिला खून
कोरोना की वजह से यूपी के ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक गड़बड़ा गया है. पॉजिटिव से लेकर निगेटिव ग्रुप के कई समूहों के रक्त का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में राज्य में जहां हर वर्ष 22 लाख यूनिट की आवश्यता है, उसके मुकाबले वर्ष 20-21 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह हो सका. इससे पहले वर्ष 18-19 में 12.5 लाख, वर्ष 19-20 में 11.6 लाख यूनिट रक्त ही संग्रह रहा.
कैम्प बढ़ाने पर जोर
डॉक्टर नीता अग्रवाल, ब्लड सेफ्टी ज्वाइंट डायरेक्टर यूपी के मुताबिक, स्वैच्छिक रक्तदान (Voluntary Blood Donation) को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों का जीवन बचाने के लिए सभी को साथ देना होगा. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर छोटे-छोटे कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें रक्तदाता को तय समय पर अलग-अलग बुलाना होगा, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. एक कैम्प के लिए 2500 रुपये सहायता राशि दी जाती है.
इसे भी पढ़ें:वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर एम्स में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
रक्तदान से पहले यह जांचें मुफ्त
केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की डॉ. तूलिका चन्द्रा के मुताबिक, रक्तदान करने से व्यक्ति की पांच हजार तक की जांचें फ्री हो जाती हैं. इसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, हेपेटाइटिस-सी, सिफलिस, मलेरिया, ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड एन्टीबॉडी स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच मुफ्त में हो जाती है.
UP में ब्लड संग्रह की व्यवस्था
- सरकारी ब्लड बैंक- 109
- प्राइवेट ब्लड बैंक- 174
- चैरिटेबल ब्लड बैंक- 81
- स्टैंड एलॉन ब्लड बैंक- 12
- सरकारी ब्लड सेपरेटर यूनिट- 48
- प्राइवेट ब्लड सेपरेटर यूनिट- 180
- ब्लड डोनेशन बस- 02
- ब्लड डोनेशन वैन- 23