दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई.

जानकारी देते सीओ सिटी.
जानकारी देते सीओ सिटी.

By

Published : Aug 3, 2021, 5:56 PM IST

गाजीपुर : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत यह कार्रवाई की गई है.

यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रदेश की योगी सरकार का एक्शन जारी है. मंगलवार को गाजीपुर जिले में मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई.

जानकारी देते सीओ सिटी.

कुर्क की गई प्रॉपर्टी में सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा स्थित आवासीय भवन शामिल है. कुर्क की गई संपत्ति में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और उसके साले सरजील रजा की प्रॉपर्टी शामिल है.

योगी सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत पुलिस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा की संपत्ति जब्त की है.

बता दें कि जिलाधिकारी ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर विचार के बाद दिनांक 02.08.21 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत आई.एस. 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी व साले सरजील रजा की लगभग दो करोड़ 18 लाख लागत की संपत्तियों के कुर्की के आदेश जारी कर किए.

मुख्तार की इन संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई

  • इसमें आवासीय भवन, सैय्यदबाड़ा, थाना कोतवाली गाजीपुर (अनुमानित लागत एक करोड़ 18 लाख).
  • आवासीय फ्लैट, गोमती नगर, लखनऊ (अनुमानित लागत एक करोड़). उपरोक्त कुर्की की कार्रवाई के लिए गाजीपुर पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details