आगरा :डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज गुरुवार दोपहर ताजनगरी पहुंचीं. उन्होंने 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से ताजमहल की पहली झलक देखने पर ही उपराष्ट्रपति खुशी से उछल पड़ीं. वह एकटक ताजमहल की खूबसूरती को निहारती रहीं. वह करीब एक घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहीं. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली. खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. उन्होंने विजिटर बुक में ताजमहल की खूबसूरती के कसीदे लिखे.
उपराष्ट्रपति का भारत दौरा है अहम :बता दें कि, डोमिनिकन गणराज्य की 40वीं उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज भारत दौरे पर आईं हैं. डोमिनिकन गणराज्य के उपराष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य अपने द्विपक्षीय संबंधों की 25 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं. ऐसे में उनकी यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. भारत और डोमिनिकन गणराज्य के बीच चार मई 1999 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए. डोमिनिकन गणराज्य लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण भागीदार है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने डोमिनिकन गणराज्य की अप्रैल 2023 में यात्रा भी की थी.
ताजमहल देखकर हो गईं मंत्रमुग्ध :डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर पहुंचीं. गुरुवार दोपहर को उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल पहुंचीं. उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. राॅयल गेट से जैसे ही उपराष्ट्रपति ने ताजमहल की एक झलक देखी तो वह उसकी खूबसूरती की कायल हो गईं. उनके मुंह से वाह ताज निकल पड़ा. राॅयल गेट पर फोटोग्राफी के बाद उपराष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल ताजमहल की खूबसूरती को निहारता रहा.