दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश में फिर दिखी दबंगई, कसौली में पार्किंग में पर्ची कटवाने को लेकर हुई बहस, पर्यटकों ने हवा में लहराई तलवार

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कसौली में पार्किंग में खड़ी गाड़ी की पर्ची न कटवाने को लेकर सीएच नंबर गाड़ी में आए युवकों ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकियां दी और कार के अंदर रखी तलवार म्यान से निकालकर हवा में लहराई. वहीं, डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 352, 323, 504, 506, 34 भारतीय दंड संहिता व 27 (2) हथियार अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है. पढ़ें पूरा मामला...

Tourists wave swords in the air
कसौली में पार्किंग में पर्ची कटवाने को लेकर हुई बहस, पर्यटकों ने हवा में लहराई तलवार

By

Published : May 24, 2022, 8:54 PM IST

सोलन: एक बार फिर देवभूमि हिमाचल में फिर दबंगई का मामला सामने आया है. पर्यटन नगरी कसौली में पार्किंग में खड़ी गाड़ी की पर्ची न कटवाने को लेकर सीएच नम्बर गाड़ी में आए युवकों ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकियां दी. वहीं, कार के अंदर रखी तलवार म्यान से निकालकर हवा में लहराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 24-05-2022 को दिनेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ट्राईडेन्ट लोअर मॉल कसौली तहसील कसौली जिला सोलन ने पुलिस को बयान दिया कि यह पिछले करीब 1 साल से कैन्ट बोर्ड पार्किंग में काम करता है. मंगलवार को इसकी ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक थी. प्रातः के समय एक कार नंबर CH03U-1039 का चालक ननी सिंह, इसके साथ 2 लड़के व 2 महिलाएं गाड़ी में बैठ कर पार्किंग से बाहर निकलने लगे तो इसने कार को रोक कर पार्किंग की स्लिप दिखाने को कहा.

वीडियो.

ननी सिंह ने कहा कि यह लोग रात के समय आए थे और पर्ची नहीं कटवाई थी. जिस पर इसने पर्ची अभी कटवाने को कहा, जिस पर ननी सिंह व इसके साथ बैठा हरदीप सिंह गाली-गलौच पर उतारु हो गया और जान से मारने की धमकियां देते हुए ननी सिंह ने इसे थप्पड़ मारे. इसी दौरान हरदीप सिंह ने कार के अन्दर से तलवार निकाली और डराने के लिए हवा में लहराई. वहीं, डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 352, 323, 504, 506, 34 भारतीय दंड संहिता व 27 (2) हथियार अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है.

कसौली में पार्किंग में पर्ची कटवाने को लेकर हुई बहस, पर्यटकों ने हवा में लहराई तलवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details