नई दिल्ली :आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार) से तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ा दी है. संशोधित दरों के अनुसार, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 2,119.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी में 1,103 रुपये प्रति यूनिट होगी. इस साल वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 1 जनवरी को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी.
पढ़ें : LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें
एएनआई के मुताबिक 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. गैस सिलेंडर की नई कीमत आज से लागू हो गई है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350.50 रुपए महंगा हुआ है. दिल्ली में एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो गई है. देश के प्रमुख शहरों नें अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत इस तरह होगी. मुंबई में 1052.50 रुपये प्रति सिलेंडर की जगह 1102.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में पहले जहां कीमत 1079 रुपये थी अब यहां यह 1129 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गये हैं. चेन्नई में कल तक प्रति सिलेंडर भाव 1068.50 रुपये था जो बढ़ कर 1118.50 रुपये हो गया है.
पढ़ें: घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
(एएनआई)