आगरा: ताज की खूबसूरती को भला कौन अपनी आंखों में कैद नहीं करना चाहता? लेकिन ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब इसके टिकट पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है. ताजमहल देखने के लिए, टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 100 रुपये महंगा हो सकता है. शनिवार को आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और आवास विकास प्राधिकरण के साथ पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी व टूरिस्ट गाइड्स की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. बैठक में ताजमहल की टिकट के दाम बढ़ाने पर सहमति बनी है. अब इस प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जाएगा. नई टिकट दर लागू होने के बाद भारतीय पर्यटकों की ताजमहल टिकट 260 रुपये और विदेशी पर्यटकों की 1400 रुपये की हो जाएगी.
इसके साथ ही आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ताज व्यू प्वाइंट से पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने पर जोर दिया जाए. जयपुर हाउस स्थित आवास विकास प्राधिकरण के कार्यालय में गाइड और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ आगरा कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने शनिवार को बैठक की. इस बैठक में आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया, एएसआई और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी है. इससे पहले ताजमहल की टिकट बढ़ाने का विरोध पर्यटन कारोबारियों ने किया था. इसके चलते ही पिछली बार टिकट दर बढ़ाने का निर्णय स्थगित हुआ था.
यह भी पढ़ें-महंगा हो गया खाने-पीने का सामान, 7 फीसदी के करीब पहुंची खुदरा महंगाई दर