दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंगा होगा 'ताज' का दीदार, इतना बढ़ेगा दाम

ताजमहल को देखने के लिए टिकट महंगा होगा. भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 100 रुपये महंगा हो सकता है. आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर मुहर लगी.

tajmahal ticket rates increase
ताजमहल टिकट महंगा हुआ

By

Published : Apr 17, 2022, 3:31 PM IST

आगरा: ताज की खूबसूरती को भला कौन अपनी आंखों में कैद नहीं करना चाहता? लेकिन ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब इसके टिकट पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है. ताजमहल देखने के लिए, टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 100 रुपये महंगा हो सकता है. शनिवार को आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और आवास विकास प्राधिकरण के साथ पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी व टूरिस्ट गाइड्स की बैठक में इस पर मुहर लग गई है. बैठक में ताजमहल की टिकट के दाम बढ़ाने पर सहमति बनी है. अब इस प्रस्ताव को शासन के पास भेजा जाएगा. नई टिकट दर लागू होने के बाद भारतीय पर्यटकों की ताजमहल टिकट 260 रुपये और विदेशी पर्यटकों की 1400 रुपये की हो जाएगी.

इसके साथ ही आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ताज व्यू प्वाइंट से पर्यटकों को ताजमहल का दीदार कराने पर जोर दिया जाए. जयपुर हाउस स्थित आवास विकास प्राधिकरण के कार्यालय में गाइड और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ आगरा कमिश्नर अमित कुमार गुप्ता ने शनिवार को बैठक की. इस बैठक में आवास विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पेंसिया, एएसआई और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी है. इससे पहले ताजमहल की टिकट बढ़ाने का विरोध पर्यटन कारोबारियों ने किया था. इसके चलते ही पिछली बार टिकट दर बढ़ाने का निर्णय स्थगित हुआ था.

यह भी पढ़ें-महंगा हो गया खाने-पीने का सामान, 7 फीसदी के करीब पहुंची खुदरा महंगाई दर

आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने बताया कि बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने पर सहमति हुई है. टूरिस्ट गाइड ने टिकट वृद्धि का विरोध नहीं करने का आश्वासन दिया है. अब यह प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा जिसके बाद शासन के निर्देश पर आगे का फैसला होगा. वहीं आगरा कमिश्नर ने वीवीआईपी पर्यटकों को लपकों द्वारा ताजमहल दिखाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बैठक में टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने कहा कि शिल्पग्राम की पार्किंग समय पर नहीं खुलती है. शनिवार सुबह 6:15 बजे पार्किंग खुली थी. जबकि, पर्यटक 5:30 बजे से ही पहुंचना शुरू हो जाते हैं. इस बारे में आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने उनसे लिखित शिकायत ली है.

क्या होते हैं 'लपके'

ताजमहल को देखने के लिए काफी संख्या में हर साल लोग आगरा पहुंचते हैं. इन्हीं पर्यटकों को बेवकूफ बनाकर बनाकर पैसे ऐंठने वाले लोगों को लपका कहा जाता है. वर्तमान में ताजमहल के पास अवैध पार्किंग एवं आर्टिफिशियल सामानों को महंगे दाम पर बेचने वालों को भी लपका कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details