दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महंगाई का झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े, जानें नए रेट - LPG Cylinder Price 19 May 2022

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से फिर बढ़ गए हैं और इसमें जो इजाफा हुआ है उससे पूरे देश में रसोई गैस 1000 रुपये के पार हो गई है. जानें आज कितना लगा जेब को झटका.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़े

By

Published : May 19, 2022, 8:04 AM IST

Updated : May 19, 2022, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:देश में ईंधन के दाम लगातार आसमान पर पहुंचते जा रहे हैं. आज गुरुवार को एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो गया है.

आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई
आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये पर मिलेगा. पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है. आज कोलकाता में एलपीजी के दाम 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.5 रुपये तक आ गए हैं जिससे खाना पकाना और भी महंगा हो गया है.

इससे पहले 7 मई को भी बढ़े थे दाम
देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है. वहीं, आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं.

जानें देश के प्रमुख शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (14.2 किलोग्राम)

दिल्ली-1003 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता-1029 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई-1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर

19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर कितना हुआ महंगा

दिल्ली- 2354 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता-2454 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई-2306 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 2507 रुपये प्रति सिलेंडर

Last Updated : May 19, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details