दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काेराेना मामलाें में गिरावट के साथ हवाई यातायात में आ गई तेजी - domestic air news updates

देश में कोविड-19 संक्रमण के घटते मामलों के साथ घरेलू हवाई यात्री यातायात में जून में वृद्धि देखने काे मिली है. पिछले महीने स्थानीय मार्गों पर करीब 30 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की जबकि इससे पूर्व मई में यह संख्या 20 लाख थी.

काेराेना
काेराेना

By

Published : Jul 6, 2021, 6:20 PM IST

मुंबई :क्रेडिट रेटिंग इक्रा (Credit Rating ICRA) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि हालांकि जून में कुछ पुनरूद्धार देखा गया, लेकिन मांग अभी भी कम है. इसका कारण महामारी की दूसरी लहर है जिससे लोग केवल जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं.

माह-दर-माह आधार पर जून में घरेलू यात्री यातायात इससे पूर्व मई के मुकाबले करीब 42 प्रतिशत अधिक रहा. हालांकि सालाना आधार पर घरेलू यात्रियों की संख्या में 51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. सरकार ने एयरलाइंस को पांच जुलाई से क्षमता बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की अनुमति दी है जो 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगा.

इस साल जून में घरेलू यात्री यातयात करीब 29-30 लाख रहा. जबकि मई में यह करीब 19.8 लाख था. सरकारी आदेश में मई में एयरलाइंस की क्षमता को 80 प्रतिशत से कम कर 50 प्रतिशत कर दिया गया था. इक्रा की उपाध्यक्ष किजंल शाह ने कहा कि प्रति उड़ान यात्री संख्या जून 2021 में 94 थी जो इससे पूर्व मई महीने में 77 थी.

इसे भी पढ़ें :घरेलू हवाई यात्रा में 63 फीसदी की गिरावट

उन्होंने कहा कि जून में कुछ पुनरूद्धार देखा गया, लेकिन मांग पर दबाव बना हुआ है. इसका कारण महामारी की दूसरी लहर है. इससे लोग सतर्कता बरत रहे हैं और जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. शाह के अनुसार संक्रमण की दर में कमी के बावजूद विभिन्न राज्यों में पाबंदियां अभी भी हैं. इससे छुट्टी मनाने और कारोबारी उद्देश्य से यात्रा में कटौती की गयी है.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details