दिल्ली

delhi

ओडिशा में साल 2021 में 331 डॉल्फिन बढ़ीं

By

Published : Apr 11, 2021, 7:33 PM IST

ओडिशा में एक साल में 331 डॉल्फिन की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 2020 की जनगणना के अनुसार, राज्य में कुल 233 डॉल्फिन मछली थी, लेकिन इनकी संख्या 2021 तक बढ़कर 544 हो गई है.

ओडिशा में डॉल्फिन की संख्या बढ़ी
ओडिशा में डॉल्फिन की संख्या बढ़ी

भुवनेश्वर : ओडिशा में इस वर्ष डॉल्फिन की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. जनगणना के अनुसार, 331 डॉल्फिन की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 2020 की जनगणना के अनुसार, राज्य में कुल 233 डॉल्फिन मछली थी, लेकिन इनकी संख्या 2021 तक बढ़कर 544 हो गई है.

चिल्का, राजनगर, पुरी, भद्रक और बालेश्वर डिवीजनों में डॉल्फिन की विभिन्न प्रजातियों की पहचान की गई है. चिल्का झील में 188 डॉल्फिन, राजनगर में 342, पुरी में चार, भद्रक में आठ और बालेश्वर में दो डॉल्फिन पाई गई हैं.

ओडिशा में एक साल में 331 डॉल्फिन बढ़ीं

जनगणना के अनुसार, ओडिशा में केवल दो कूबड़ वाली डॉल्फिन की पहचान की गई है. ओडिशा में बटलनोज डॉल्फिन की संख्या दोगुनी से अधिक है. पिछले साल इस प्रजाती की मछलियों की संख्या 23 थीं, लेकिन इस साल यह बढ़कर 56 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details