बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कुत्तों का आतंक(Dog Terror in Begusarai ) बढ़ गया. यहां राह चलते लोग अब सुरक्षित नहीं हैं. यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला. यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद बहियार की है. मृतका महिला की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद वार्ड नंबर दो की रहने वाली कारी साह की 50 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर में कुत्तों ने मासूम एंजल को मार डाला, मां के सामने नोच नोचकर ले ली जान
लोगों में कुत्ते का खौफः इस सनसनीखेज घटना से सब लोग स्तब्ध हैं. इस घटना के सामने आने के बाद कुत्तों के डर से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. घर के बाहर आवारा कुत्तों को देख लोग सहम जा रहे हैं. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के पुत्र लक्ष्मण साह ने बताया कि उसकी मां शांति देवी बहियार में घास लाने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान कुत्ते की झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोंचन खसोट कर मार डाला.
महिला की आवाज सुन जबतक लोग पहुंचे, हो चुकी थी मौतःबेटे ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर जबतक लोग बहियार में पहुंचे, तब तक में शांति देवी की मौत हो चुकी थी. अविलंब इस घटना की सूचना बछवारा थाना को दी गई. मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उठाने का कोशिश की. तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोशः लोगों का कहना है कि इस इलाके में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसके कारण इस बहियार में कुत्ते के हमले से कई लोगों की जान जा चुकी है.लोगों का कहना है कि जब तक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचेंगे तब तक शव को उठाने नहीं दिया जाएगा. घटना के सामने आने के बाद हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद वहां पर लोग हंगामा करने लगे.
"मेरी मां शांति देवी बहियार में घास लाने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान कुत्ते की झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे नोंच-खसोट कर मार डाला. खने चिल्लाने की आवाज सुन कर जबतक लोग बहियार में पहुंचे, तब तक मां की मौत हो चुकी थी"- लक्ष्मण साह, पुत्र
पहले भी लोगों पर कर चुका है हमला: बताते चलें कि जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कुत्तों के झुंड ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था. जिसमें एक की मौत हो गयी थी. यह हादसा तब हुआ था जब दोनों महिलाएं खेत में काम करने के लिए गयी थीं. वहीं स्थानीय लोग कुत्तों के आतंक से सहमे हुए हैं. कुत्तों के खौफ (Dog Terror in Begusarai) से घर से बाहर निकलने में लोगों को डर लगता है. अचरज की बात यह है कि इस बात की सूचना मिलने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी इस पर कठोर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.