आगरा:जिले के डौकी क्षेत्र के गांव कुई कुमरगढ़ में किन्नू के बाग में दो बच्चियां खेल रही थीं. दोनों बच्चियों पर 6 कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते उन्हें बाग से खीचने लगे. बच्चियां चीखती रहीं. इस दौरान कुत्तों ने एक बच्ची को मार डाला. दूसरी को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल बच्ची को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
गांव कुई कुमरगढ़ निवासी सुग्रीव की पांच वर्षीय पुत्री कंचन अपनी बड़ी चचेरी बहन रश्मि के साथ घर के पीछे किन्नू के बाग में खेल रही थी. कंचन के चाचा डोरी लाल ने बताया कि इसी दौरान 6 कुत्तों ने दोनों मासूम बच्चियों पर हमला बोल दिया. खूंखार कुत्ते कंचन और रश्मि को खींच कर पास के खेत में ले गए. कुत्तों के हमले के बाद कंचन चीखती रहीं. लेकिन, कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. चचेरी बहन पर भी कुत्तों ने हमला बोल दिया. उसकी चीखें सुनकर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण भूरी की नजर गई. उन्होंने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया तो वह उन पर हमलावर हो गए. भूरी सिंह ट्रैक्टर लेकर कुत्तों के पीछे दौड़े. इसके बाद कुत्ते भागे.