दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाग में खेल रहीं दो बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला, एक की मौत - आगरा में कुत्तों ने बच्चि्यों पर हमला किया

आगरा में कुत्तों ने बाग में खेल रही दो बच्चियों पर हमला बोल दिया. इससे एक बच्ची की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई. घायल बच्ची को एसएन मेडिकल में भर्ती कराया गया.

बाग में खेल रहीं दो बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला
बाग में खेल रहीं दो बच्चियों पर कुत्तों ने किया हमला

By

Published : Jun 13, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Jun 13, 2023, 11:13 AM IST

आगरा:जिले के डौकी क्षेत्र के गांव कुई कुमरगढ़ में किन्नू के बाग में दो बच्चियां खेल रही थीं. दोनों बच्चियों पर 6 कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते उन्हें बाग से खीचने लगे. बच्चियां चीखती रहीं. इस दौरान कुत्तों ने एक बच्ची को मार डाला. दूसरी को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल बच्ची को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

गांव कुई कुमरगढ़ निवासी सुग्रीव की पांच वर्षीय पुत्री कंचन अपनी बड़ी चचेरी बहन रश्मि के साथ घर के पीछे किन्नू के बाग में खेल रही थी. कंचन के चाचा डोरी लाल ने बताया कि इसी दौरान 6 कुत्तों ने दोनों मासूम बच्चियों पर हमला बोल दिया. खूंखार कुत्ते कंचन और रश्मि को खींच कर पास के खेत में ले गए. कुत्तों के हमले के बाद कंचन चीखती रहीं. लेकिन, कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. चचेरी बहन पर भी कुत्तों ने हमला बोल दिया. उसकी चीखें सुनकर पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण भूरी की नजर गई. उन्होंने कुत्तों को भगाने का प्रयास किया तो वह उन पर हमलावर हो गए. भूरी सिंह ट्रैक्टर लेकर कुत्तों के पीछे दौड़े. इसके बाद कुत्ते भागे.

जानकारी मिलते ही बच्चियों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुच गए. कंचन के शव को देखते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. रश्मि को उपचार के लिए परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने बताया कि कुत्तों के हमले में एक बच्ची की मौत हुई है. पर‍िजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, पुलिसकर्मी बनकर जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

Last Updated : Jun 13, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details