शिवमोगा: कर्नाटक के शिवमोगा शहर (Shivamogga city of Karnataka) के गांधी पार्क में रविवार को रायता दशहरा कार्यक्रम के अवसर पर डॉग शो आयोजित किया गया. इस डॉग शो में 10 करोड़ के (10 million dog in Karnataka) तिब्बती मास्टिफ कुत्ते ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कुत्ते के मालिक सतीश द्वारा बेंगलुरु से खरीदा गया कुत्ता शो का मुख्य आकर्षण था. भीम नाम के तिब्बती मास्टिफ (Tibetan Mastiff dog Bhima) कुत्ते को देखने के लिए बहुत सारे लोग आए. कुत्तों को एसी में रखा जाता है और इसे बहुत अच्छा खाना भी दिया जाता है. इसके रखरखाव के लिए कम से कम 25 हजार प्रति माह खर्च होता है.
10 करोड़ का कुत्ता कर रहा लोगों को आकर्षित, 25 हजार रुपये महीना होता है खर्च - कर्नाटक के शिवमोग्गा शहर
कर्नाटक के शिवमोगा में इन दिनों एक कुत्ता लोगों के आकर्षण का केंद्र बन हुआ है. कुत्ते के मालिक का दावा है कि इसकी कीमत 10 करोड़ (10 million dog in Karnataka) रुपये है. दशहरा समारोह में आयोजित डॉग शो में आए इसे कुत्ते का नाम 'भीम' है जिसे चीन से लाया गया था.
![10 करोड़ का कुत्ता कर रहा लोगों को आकर्षित, 25 हजार रुपये महीना होता है खर्च 10 million dog in Karnataka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16544489-848-16544489-1664800473018.jpg)
खास बात यह रही कि 10 करोड़ के कुत्ते को देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए डॉग शो में सैकड़ों लोगों पहुंचे थे. कुत्ते के मालिक ने बताया कि 'मैं अपने कुत्ते को दशहरा डॉग शो में बतौर मुख्य अतिथि लेकर आया था. यह 10 करोड़ का तिब्बती मास्टिफ कुत्ता है. इसे ढाई साल पहले बीजिंग, चीन से लाया (dog brought from china) गया था. इसे खाने में चिकन, रॉयल कैनिन खाना दिया जाता है. इसका वजन 100 किलो से अधिक है. यह रोज एक किलोमीटर चलता है. इसे हमेशा एसी की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें- MP: चीतों की सुरक्षा करेगी कमांडर 'ईलू', सेहत का भी रखा जा रहा खास ख्याल