दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

world zoonoses day पर तेलंगाना में डॉग शो का आयोजन, डॉग्स ने दिखाए आकर्षक करतब - dog show ADILABAD

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के कुत्तों ने संयुक्त कलेक्टर को स्पेशल सलामी थी और इसने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है. इस कार्यक्रम में कुत्तों में रोग नियंत्रण के लिए पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया गया.

world zoonoses day
डॉग शो

By

Published : Jul 8, 2021, 10:47 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना के आदिलाबाद (adilabad) जिले में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित डॉग शो को लोगों का जबरदस्त रिस्पास मिला है. यहां विश्व जूनोज दिवस (world zoonoses day) के दिन पशुपालन विभाग ने पालतू कुत्तों के लिए टीकाकरण अभियान आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिलाबाद के संयुक्त कलेक्टर नटराज थे.

डॉग शो

डॉग स्क्वायड का पासिंग आउट परेड देख आप भी बोल उठेंगे, वाह!

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के कुत्तों ने संयुक्त कलेक्टर को स्पेशल सलामी थी और इसने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है. इस कार्यक्रम में कुत्तों में रोग नियंत्रण के लिए पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया गया. लोग अलग-अलग प्रजातियों के अपने कुत्तों को यहां टीकाकरण करवाने के लाए थे. जिसके बाद पशु चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि प्रत्येक कुत्ते को टीका लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान यहां कुत्तों ने कई प्रकार के करतब दिखाए. जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुत्तों को ताज पहनाकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details