दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में अब महंगा पड़ेगा कुत्ते का शौक! सागर नगर निगम वसूलेगा टैक्स, जानें क्या है इसका मकसद

मध्यप्रदेश में कुत्ता पालने का शौक अब महंगा होने जा रहा है. सागर की नगर निगम कुत्ता पालने वाले लोगों से टैक्स वसूलने जा रही है. इतना ही नहीं अगर किसी पालतू कुत्ते ने सड़क पर गंदगी की तो उसके मालिक से जुर्माना भी वसूलने की तैयारी है. इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है. सागर नगर निगम ऐसा करने वाला एमपी का पहला शहर होगा. टैक्स वसूली का यह अभियान संभवतः अगले वित्त वर्ष यानी अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा. (Dog hobby will be expensive now in mp)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 12:27 PM IST

एमपी में अब महंगा पड़ेगा कुत्ते का शौक

सागर। मध्यप्रदेश की सागर नगर निगम प्रदेश की ऐसी पहली नगर निगम बनने जा रही है. जहां शहर में कुत्ते पालने वाले लोगों को नगर निगम को टैक्स अदा करना होगा. सागर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में ये फैसला लिया गया है. दरअसल नगर निगम के पार्षदों ने शहर में आवारा कुत्तों के आतंक का मामला उठाया था. साथ ही कई पार्षदों ने उन पालतू कुत्तों को लेकर भी ऐतराज जताया था. जिन्हें लोग शौक के तौर पर पालते हैं. उनके पालन पोषण पर भारी पैसा भी खर्च करते हैं, लेकिन उनको शौच कराने के लिए सड़क पर ले जाते हैं. इन हालातों को देखते हुए नगर निगम परिषद ने फैसला लिया है कि आगामी वित्तीय वर्ष में पालतू कुत्ते रखने वाले लोगों से भी टैक्स वसूला जाएगा. इतना ही नहीं पालतू कुत्तों के सड़क पर शौच करने पर मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. (Sagar municipal corporation will collect tax)

नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में उठा मुद्दाः सड़कों पर आवारा कुत्ते आतंक का पर्याय बन गए हैं. यह राहगीरों और छोटे बच्चों को निशाना बना रहे हैं और कई बार सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं. इस मुद्दे को लेकर नगर निगम आयुक्त ने आवारा कुत्तों से लोगों के बचाव के लिए उनके बधिया करण सहित अन्य विकल्पों पर विचार कर कार्रवाई के निर्देश की बात कही थी. आवारा कुत्तों के मुद्दे के साथ-साथ कुछ पार्षदों ने यह मुद्दा भी जोर शोर से उठाया कि लोग भारी-भरकम रकम खर्च करके विदेशी नस्ल के कुत्ते खरीद कर अपने घरों पर पालते हैं, लेकिन शौच सड़क पर कराते हैं. इससे सड़क पर गंदगी भी होती है और बीमारियां भी पनपती हैं. इस विषय पर चर्चा करते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने परिषद के सामने प्रस्ताव रखा कि देश की कई जानी-मानी नगर निगमों द्वारा कुत्ता पालने पर टैक्स वसूला जाता है. सड़क पर पालतू कुत्ते के शौच करने पर जुर्माना भी वसूला जाता है. नगर निगम आयुक्त के इस प्रस्ताव पर नगर निगम परिषद ने सहमति जताई और तय किया गया कि पहले शहर के पालतू कुत्तों का सर्वे किया जाएगा. (Issue raised in general body meeting of sagar municipal corporation)

अजब निगम का गजब फरमान! कुत्ते पालने का रखते हैं शौक तो हो जाएं सावधान, वरना...

आगामी वित्तीय वर्ष से टैक्स और जुर्माने का प्रावधानः परिषद के प्रस्ताव पर सहमति बन जाने के बाद नगर निगम ने तय किया है कि नगर निगम के बजट पेश होने के पहले शहर में सर्वे कराया जाएगा और उन तमाम लोगों को सूचीबद्ध किया जाएगा, जो अपने घर पर कुत्तों को पालते हैं. उसके बाद टैक्स की दर निर्धारित की जाएगी. साथ में खुले में पालतू कुत्ते के शौच करने पर जुर्माने की दर भी तय की जाएगी. कर प्रस्ताव को बजट में शामिल किया जाएगा. संभावना है कि एक अप्रैल 2023 से सागर शहर के लोगों को कुत्ता पालने पर टैक्स देना होगा साथ ही खुले में शौच कराना भारी पड़ेगा. (Provision of tax n penalty next financial year)

क्या कहना है नगर निगम परिषद के सभापति काः सागर नगर निगम परिषद के सभापति वृंदावन अहिरवर का कहना है कि साधारण सभा के सम्मेलन में पार्षदों ने यह विषय उठाया था कि आवारा पशुओं से पूरा शहर परेशान है. इसके अलावा पालतू कुत्तों से भी शहर के लोग परेशान हैं, क्योंकि पालतू कुत्तों को उनके मालिक सड़क पर छोड़ देते हैं. सड़क पर पालतू कुत्ते घूमते हैं और सड़क पर ही गंदगी कर देते हैं. परिषद में इस विषय पर चर्चा की तो सामने आया कि देश की बड़ी नगर निगमों में पालतू कुत्तों पर टैक्स वसूला जाता है. हमने तय किया है कि अप्रैल तक पूरा अध्ययन किया जाएगा. फिर पालतू कुत्तों का सर्वे किया जाएगा. सवाल यह है कि अगर लोग कुत्ते पालने में पैसा खर्च करते हैं, तो उन्हें खुले में शौच करने की छूट क्यों मिलना चाहिए. हमने तय किया है कि पहले सभी पालतू कुत्तों को चिन्हित किया जाएगा और पालतू कुत्ता सड़क पर गंदकी करता है, तो जुर्माना भी वसूला जाएगा. साथ ही कुत्ता पालने पर टैक्स देना होगा. (what does chairman of municipal council to say)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details